पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है. चाहे उत्तर भारत के पहाड़ हों या पूर्वी राज्यों के, हर जगह बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है. पहाड़ों पर बर्फ़बारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है जहां शीतलहर, बर्फीली हवाएं और ठिठुरन लोगों की परेशानियां बढ़ा रहे हैं. उत्तराखंड के शहर पिथौरागढ़ में पिछले दिनों खूब बर्फ़बारी हुई. यहां सड़कों, गाड़ियों, पेड़ों, घरों, हर जगह सफ़ेद चादर बिछी दिखाई दे रही है. बर्फ ये सफ़ेद चादर देखने में चाहे कितनी भी सुन्दर हो लेकिन ठंड बढ़ने की वजह से मुसीबतों का कारण भी बन गई है. उत्तराखंड के औली में तो पारा इतना नीचे जा चुका है कि पहली बार यहां झील जम गई. देखें पिथौरागढ़ से ये वीडियो.