हिमाचल प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व से बातचीत की है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक विक्रमादित्य सिंह ने दिल्ली पहुंचकर प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की है. इस मुलाकात के जरिए विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश के नाराज विधायकों की समस्याओं से अवगत कराया है.