हिमाचल प्रदेश पर मौसम का अबतक सबसे खौफनाक प्रहार देखा गया है. जमीन खिसकने से अबतक 60 मौतें हो चुकी हैं. एक के बाद एक गिर रही हैं इमारतें. हिमाचल में भारी ताबाही से हाहाकार है, चीख-पुकार मच गई. भारी बारिश ने पूरे राज्य को बेहाल कर दिया है. 2 दिन में ही 60 लोगों की जान चली गई. खौफ ऐसा है कि ना जाने कब आफत आ जाए. तबाही की तस्वीर बेहद ही डराने वाली है. देखें.