हाल ही में एक्ट्रेस रोज़लिन खान ने आरोप लगाया कि हिना खान का कैंसर पब्लिसिटी स्टंट है, ऐसे में अब अंकिता लोखंडे ने हिना खान को सपोर्ट किया है और रोज़लिन खान के आरोपों को सिरे से खारिज किया. अंकिता लोखंडे ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर रोजलिन खान की आलोचना करते हुए कहा कि Hina Khan बहादुरी से कैंसर से लड़ रही हैं.