राजस्थान इंटेलिजेंस ने 46 वर्षीय भागचंद को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने तीन साल पहले ही भारत की नागरिकता ली थी और दिल्ली में रहकर टैक्सी चलाता था. आरोप है ये कि पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में था और दिल्ली से अहम जानकारियां वहां साझा कर रहा था. 1998 में ये शख्स परिवार समेत भारत आया था.