2021 में, ब्रिटेन के शहर Winchcombe में अंतरिक्ष से एक Meteorite आकर गिरा. ये 460 करोड़ साल पुरानी चट्टान थी. उस उल्कापिंड में थोड़ा पानी भी था. उस पानी और पृथ्वी के पानी की रासायनिक संरचना काफी मिलती-जुलती थी. रिसर्चर्स का मानना है कि ये Meteorite बता सकता है कि पृथ्वी पर पानी कहां से आया.