हॉलीवुड में यूं तो कई हसीनाएं हैं, लेकिन एक हसीना जिसके चर्चे 70 के दशक से हो रहे है, वो है Meryl Streep. Meryl हॉलीवुड की सबसे फेमस और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. साथ ही उनकी फिटनेस और खूबसूरती के भी फैंस कायल हैं. Meryl की एक्टिंग के साथ-साथ उनकी खूबसूरती भी देखने वालों को खूब भाती है. हालांकि काफी समय से अपने फिटनेस सीक्रेट पर चुप्पी रखने के बाद अब उन्होंने खुलासा कर ही दिया है. देखें ये वीडियो.