Honey Singh weight loss secret: हनी सिंह ने अपना 17 किलो वजन कम किया था. वह पहले 94-95 किलो के थे और वेट लॉस के बाद उनका वजन 77 किलो हो गया था. उनके कोच अरुण कुमार ने हनी सिंह की डाइट, वजन कम करने का तरीका और वर्कआउट प्लान इंटरव्यू के दौरान बताया.