इजरायल की राजधानी तेल अवीव पर यमन के हूती विद्रोहियों ने लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल से जबरदस्त हमला किया. इस हमले में इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम आयरडोम भी नाकाम हो गया और मिसाइल मध्य इजरायल में जा गिरी. जहां बेन गुरियन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भी शामिल है. इसके बाद वहां सायरन बजने लगे. सायरन बजने के बाद लोग सुरक्षित जगहों की ओर भागते नजर आए. हर तरफ अफरा-तफरी मच गई.