अंडमान-निकोबार में अलग-थलग रहती जनजातियों को मुख्यधारा से जोड़ने की पहल चल रही है. इस बार के आम चुनावों में पहली बार अंडमान के Particularly vulnerable tribal group में से कई लोगों ने मतदान भी किया. अंडमान में कई ऐसी जनजातियां हैं, जो अलग-थलग रहती हैं, इसमें ओंगे, जारवा, ग्रेट अंडमानीज, सेंटिनलीज और शोम्पेन जनजातियां शामिल हैं. माना जा रहा है कि इन ट्राइब्स का मेन स्ट्रीम होना खतरनाक हो सकता है.