30 साल से भी ज्यादा वक्त बाद भी 'कल हो ना हो' की लिगेसी बहुत दमदार है. ये उन फिल्मों में से एक है जिनमें शाहरुख के अलावा लीड रोल में किसी और को सोचा भी नहीं जा सकता. लेकिन क्या आपको पता है कि शाहरुख ने इसके लिए सलमान का नाम सुझाया था?