साउथ कोरिया में हुए प्लेन क्रैश में 179 यात्रियों की मौत हो गई है.लैंडिंग के वक्त ये प्लेन रनवे पर फिसला और विमान में आग लग गई थी. खबर है कि विमान पक्षियों से टकरा गया था.ऐसे में सवाल उठता है कि कैसे एक पक्षी करवा देता है प्लेन क्रैश.