इजरायल-हमास में जंग जारी है. इजरायली सेना ने गाजा पट्टी पर हमले बढ़ा दिए हैं. 365 वर्ग किलोमीटर में फैली गाजा पट्टी में लगभग 22 लाख फिलिस्तीनी रहते हैं. इजरायल दावा करता है कि गाजा पट्टी पर हमास का नियंत्रण है. जबकि, यहां रहने वाले फिलिस्तीनी इजरायल पर निर्भर हैं. इस जंग की शुरुआत हमास ने इजरायल पर हमला करके की थी.