अपनी जादुई आवाज से लोगों के दिलों को जीत रहीं यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज के शिव भजन गाने पर खूब हंगामा बरपा है. सावन में शिव भजन 'हर हर शंभू' गाकर मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर आईं फरमानी की जिंदगी काफी मुश्किल रही है. मगर फरमानी ने हमेशा चुनौतियों का डटकर सामना किया. यही वजह है फरमानी फैंस की फेवरेट हैं. वे दिनों दिन तरक्की करती जा रही हैं. उनका 1 करोड़ में बना स्टूडियो उनकी सफलता की गवाही देता है. स्टूडियो को बनाने में 1 करोड़ रुपये खर्च हुए इसका दावा खुद फरमानी ने किया है.