पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे की तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. अरब सागर में पन्ने की तरह हरा दिखता ये द्वीप समूह वैसे तो भारत का हिस्सा है, लेकिन इसपर बात कम ही हुई. कहा जाता है कि महात्मा गांधी की हत्या के हफ्तों बाद लक्षद्वीप तक इसकी खबर पहुंची. पाकिस्तान की नजर इसपर भी थी. फिर कैसे बना लक्षद्वीप भारत का हिस्सा?