अमेरिका का न्यूयॉर्क बहुत से लोगों के लिए सपनों का शहर है. यहां के पॉपुलर टाइम्स स्कॉयर के बारे में आपने कई बार सुना होगा. न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कॉयर पर आपको Ads ही Ads दिखेंगे.टाइम्स स्कॉयर आज से नहीं बल्कि कई सालों से Ads का केंद्र रहा है. इसकी शुरुआत सन 1880 में हुई थी और आज ये जगह विज्ञापनों से भरी हुई दिखती है.