Paytm FASTag Cancel करने का आसान तरीका. सोशल मीडिया पर कई लोग ये शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें Paytm Fastag कैंसिल करने में प्रॉब्लम हो रही है. ऐप में Fastag बंद करने का ऑप्शन आसानी से नहीं मिल रहा है. अगर आपको भी पेटीएम फास्टैग कैंसिल कराना है तो आपको हम आसान तरीका बताते हैं.