केरल में सोमवार देर रात को नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में उत्सव के दौरान पटाखा जलने के कारण हुई दुर्घटना में 150 से अधिक लोग घायल हो गए. इस घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. यह घटना जूत्तामबलम वीररकवु मंदिर में सोमवार आधी रात के बाद हुई थी.