कर्नाटक के रायचूर जिले के तुरविहाल गांव में युगादी उत्सव के दौरान खरगोश के शिकार का मामला सामने आया है। इस जुलूस में कांग्रेस विधायक बसनगौड़ा तुरविहाल के बेटे सतीश गौड़ा और भाई सिद्धन गौड़ा शामिल थे। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत वन विभाग ने 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस अब अदालत के आदेश का इंतजार कर रही है। विधायक ने इस परंपरा का बचाव किया लेकिन जागरूकता बढ़ाने की भी बात कही।