मेरठ की रहने वाली नजमा का आरोप है कि पति ने मारपीट कर उसको तलाक दे दिया और कहता है कि तुम मोटी हो गई है, इसलिए तेरे साथ रहना नहीं चाहता. उसके पति ने तलाक का नोटिस भी दिया है. नजमा और सलमान का 7 साल का बेटा है. नजमा का कहना है कि उसका 7 साल का बेटा है और वह क्या करेगी?