हर वक्त नींद आने की समस्या को हाइपरसोमनिया (Hypersomnia) कहा जाता है. यह एक स्लीपिंग डिसॉर्डर है जिसमें व्यक्ति को हर समय नींद आती रहती है, खासतौर पर दिन में, जिस वजह से उनकी डेली लाइफ भी प्रभावित होती है. यह समस्या ज्यादा शराब पीने, तनाव और अवसाद की वजह से भी हो सकती है.