कभी बकरियां चराता था ये IAS सुनकर हैरान होंगे. लेकिन खुद IAS राम प्रकाश ने बचपन से जुड़ा किस्सा शेयर किया है. इसके बाद जैसे सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई. राम प्रकाश ने बताया कि घटना 2003 की है. हम 5-6 लोग बकरियां चराने गए थे, वहीं आम के पेड़ की डाल पर झूला झूल रहे थे. अचानक से डाल टूट गई. किसी को चोट तो नहीं लगी. लेकिन मार खाने से बचने के लिए हम लोग मिलकर पेड़ की डाल ही उठा लाए थे. देखें वीडियो.