14 वर्षीय घायल कफील की मां आसमा ने 3 दिनों से जिला अस्पताल में सही से इलाज ना होने की जानकारी कमिश्नर रोशन जैकब को दी और रोने लगी. इसे देख लखनऊ मंडल की कमिश्नर रोशन जैकब भी अपने आंसू रोक नहीं पाईं और वह भी रोने लगीं.