इस बार भारत के अधिकांश हिस्सों में सर्दी कम पड़ेगी. ये भविष्यवाणी की है भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने. मौसम विभाग की मानें तो इस साल दिसंबर से लेकर अगले साल फरवरी तक न्यूनतम तापमान औसत से अधिक रहेगा. आपको बता दें कि साल 1901 के बाद से लेकर अब तक सिर्फ 2023 इकलौता साल है जब अगस्त, सितंबर और नवंबर महीने इतने गर्म रहे हैं.