भारत में अरबपतियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हाल ही में जारी नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में जहां भारत में सिर्फ 7 अरबपति थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 191 हो गई है। इन अरबपतियों की कुल संपत्ति 100 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत अब दुनिया में तीसरे नंबर पर है, जहां सबसे अधिक हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (HMWI) रहते हैं। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में आने वाले तीन वर्षों में इन अमीरों की संख्या 94,000 तक पहुंच सकती है।