भारतीय नौसेना को उसका दूसरा PB15 स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर मिल गया है. इस विध्वंसक युद्धपोत में भारत की सबसे ताकतवर मिसाइलें ब्रह्मोस और बराक लगी हैं. यह युद्धपोत दुश्मन का जहाज देखते ही अपने डेक से एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल लॉन्च कर सकता है.