भारत सरकार ने रोहिंग्या मुस्लिमों की पहली खेप को म्यांमार भेज दिया. ये वे लोग थे, जो अवैध तरीके से सीमा पार करके आए और मणिपुर में रह रहे थे. इस बीच, म्यांमार से सटी भारतीय सीमाओं की घेराबंदी की जा रही है. मगर, कौन हैं रोहिंग्या और ये म्यांमार से भागे क्यों? दरअसल, ये सुन्नी मुस्लिम हैं, जो म्यांमार के रखाइन प्रांत में रहते आए थे.