भारत ने कच्चे तेल की आपूर्ति के लिए रूस को छोड़ अफ्रीकी देशों पर भरोसा जताना शुरू किया है. तेल निर्यात करने वाले जहाजों पर नजर रखने वाली डेटा एनालिटिक्स कंपनी वोर्टेक्सा के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल का आयात पिछले 11 महीनों में सबसे कम था. जबकि अफ्रीकी तेल की हिस्सेदारी में 4 फीसदी का इजाफा हुआ है.