भारतीय वायुसेना के पास 9 तरह के ट्रांसपोर्ट विमान है. लेकिन स्पेन से नए C-295 विमान आ रहा है. इसके बाद इसका निर्माण गुजरात में होगा. टाटा कंपनी इसे बनाएगी. स्पेन के सेवील में इस विमान ने हाल ही में अपनी पहली उड़ान भरी है.