भारतीय वायुसेना को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड जुलाई में उसका पहला लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस एमके-1ए दे देगा. इसकी पहली उड़ान मार्च में हो चुकी है.तब से इसमें इंटीग्रेशन ट्रायल्स चल रहे हैं. यानी अलग-अलग यंत्रों और हथियारों को लगाकर उसकी टेस्टिंक की जा रही है. उम्मीद है कि सारे ट्रायल्स जुलाई तक पूरे हो जाएंगे.