भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) भारत में बनने वाले फ्यूचर फाइटर जेट ORCA को अपने बेड़े में शामिल करना चाहती है. यह फाइटर जेट नौसेना के ट्विन डेक बेस्ड फाइटर जेट का वायुसैनिक वर्जन होगा. माना जा रहा है कि वायुसेना को यह फाइटर जेट 2026 से मिलना शुरू हो जाएंगे.