भारत का अपना Iron Dome तैयार है. 25 किलोमीटर की रेंज में आने वाले किसी भी दुश्मन के विमान, मिसाइल, ड्रोन या हेलिकॉप्टर को एक ही मिसाइल सिस्टम खत्म कर देगी. सिंगल मिसाइल यूनिट से दागी गईं चार मिसाइलों से चार टारगेट एकसाथ ध्वस्त किए जा सकते हैं. भारत ऐसी तकनीक बनाने वाला पहला देश है.