रुद्र एक एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर है. ये वायुसेना के पास 16 और आर्मी के पास 75 हैं. यह एक हथियारबंद यूटिलिटी हेलिकॉप्टर है. इसे दो पायलट उड़ाते हैं. इसमें 12 जवान बैठ सकते हैं. ये अधिकतम 20 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. इसमें 8 ध्रुवास्त्र मिसाइल तैनात किए जा सकते हैं.