भारतीय अरबपति गौतम सिंघानिया चर्चा में हैं. क्योंकि, शादी के 32 साल बाद गौतम सिंघानिया उनकी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया से अलग हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नवाज मोदी सिंघानिया ने गौतम सिंघानिया की संपत्ति में से 75 फीसदी हिस्सा मांगा है. ये हिस्सा उनकी बेटी निहारिका, निशा और उनके लिए होगा.