टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर बुधवार को शादी के बंधन में बंध गए. आगरा के रहने वाले दीपक चाहर ने अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज संग सात फेरे लिए. ये शादी आगरा में हुई. दीपक और जया की मुलाकात अचानक नहीं, बल्कि सोची-समझी 'रणनीति' थी. दरअसल, जया दीपक की बहन मालती की दोस्त थी. मालती ने पहले ही जया को अपनी भाभी मान लिया था और उनकी मुलाकात भाई दीपक से कराई थी. इस वीडियो में जानें दिलचस्प किस्सा.