केंद्र सरकार भारत-म्यांमार बॉर्डर पर मुक्त आवागमन व्यवस्था को खत्म करने जा रही है. इस सीमा से म्यांमार के लोग करीब 16 किलोमीटर तक बगैर वीजा आ सकते हैं. इसकी वजह से नशे की तस्करी से लेकर घुसपैठ भी बढ़ी. इस सिस्टम को बंद करने की बात लंबे समय से हो रही थी.