भारतीय Iron Dome को आर्मेनिया खरीद चुका है. अब फिलिपींस, ब्राजील और मिस्र भी भारत की इस ताकत से अपनी सेना को मजबूत बनाना चाहते हैं. भारतीय हथियार की चर्चा दक्षिण अमेरिका, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में भी हो रही है. आकाश मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम की ताकत, तीव्रता और सटीकता से कई देश हैरान हैं.