Indian Navy ने दुश्मनों की पनडुब्बियों पर नजर रखने और उन्हें खत्म करने वाले Seahawk हेलिकॉप्टरों को शामिल कर लिया है. अब चीन या PAK की सबमरीन भारत के तटीय और समुद्री इलाकों की जासूसी नहीं कर पाएंगी. ये हेलिकॉप्टर उन्हें खोजकर या तो भगा देगा. या फिर जरूरत पड़ने पर नष्ट कर देगा.