भारतीय नौसेना अगले हफ्ते कोच्चि में नौसैनिक बेस पर चार MH-60R हेलिकॉप्टर को आधिकारिक तौर पर शामिल करने जा रही है. यह हेलिकॉप्टर का R यानी रोमियो है. यह एंटी-सबमरीन और एंटी-सरफेस वॉरफेयर क्षमता से लैस हेलिकॉप्टर है.