भारत की सबमरीन से लॉन्च होने वाली परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) की वजह से चीन और पाकिस्तान खौफ में हैं. इंडियन नेवी ने हाल ही में K-4 मिसाइल का सफल परीक्षण किया. लॉन्चिंग INS Arighaat सबमरीन से की गई थी. परमाणु हथियार ले जाने वाली इस मिसाइल की रेंज 3500 km है.