भारतीय नौसेना का जंगी जहाज INS Sumitra अरब सागर में सोमालियाई समुद्री लुटेरों से मुकाबला कर रहा है. क्योंकि, लुटेरों ने ईरान के मछली पकड़ने वाले जहाज MV Iman को हाइजैक कर लिया था. ये जानकारी भारतीय रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने दी है. INS Sumitra भारतीय नौसेना के सरयू क्लास पेट्रोल वेसल का जंगी जहाज है. यह भारत के राष्ट्रपति का प्रेसिडेंशियल याट भी है.