रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में राजस्थान के सवाई माधोपुर और इंदरनगर रेलवे स्टेशनों पर कवच प्रणाली का परीक्षण किया गया. इस ट्रायल के दौरान रेल मंत्री पायलट केबिन में मौजूद थे. सवाई माधोपुर और सुमेरगंज मंडी के बीच 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ी और जब सामने से एक ट्रेन आती हुई दिखाई दी तो कवच सिस्टम के तहत ब्रेक लगते ही ट्रेन रुक गई.