चावल के निर्यात पर लगे प्रतिबंध के असर को कई एनआरआई ने ट्विटर के जरिए दिखाने की कोशिश की. अमेरिका में भारत से एक्सपोर्ट होने वाले चावल की बड़ी खपत है और भारत के Rice Ban के फैसले के चलते वहां इस तरह के हालात पैदा हो गए हैं.