भारतीय स्टार्टअप 7 ने 7 Ring लॉन्च की है. ये पेमेंट रिंग है जिसमें ऐप के जरिए पैसे डाल सकते हैं. इसे NFC वाले POS मशीन पर ही यूज किया जा सकता है. इसमें बैटरी नहीं है और चार्ज करने का भी कोई लोड नहीं है.