दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक इंडोनेशिया (Indonesia) का माउंट मेरापी ज्वालामुखी (Mount Merapi Volcano) शनिवार को फट पड़ा. विस्फोट इतना तगड़ा था राख के बादल सात किलोमीटर ऊपर तक गए. आसपास के गांवों में राख ही राख फैल गई. लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.