Instagram ने नया वीडियो एडिटिंग ऐप Edit लाने का ऐलान किया है. कंपनी के मुताबिक ये ऐप क्रिएटर्स को फोकस में रख कर बनाया गया है. दरअसल अमेरिका में TikTok बैन हुआ और इसके साथ CapCut एडिटिंग ऐप भी स्टोर से हटा लिया गया. क्योंकि ये ऐप भी TikTok के Bytedance का ही है.