Apple ने मंगलवार देर रात iPhone 15 लाइनअप और न्यू Apple Watch को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस बार डिजाइन, फीचर्स और परफोर्मेंस पर फोकस किया है. साथ ही पहली बार Apple के iPhone में USB Type C पोर्ट को दिया है, जिसका मतलब है कि अब एंड्रॉयड फोन के चार्जर से भी आईफोन को चार्ज किया जा सकेगा. Apple के सभी प्रोडक्ट के फीचर्स, कीमत और फोटो देखते हैं.