iPhone Fold Price Leak: ऐपल जल्द ही अपना पहला फोल्डिंग फोन लॉन्च कर सकता है. इसे लेकर Ming-Chi Kuo ने कुछ डिटेल्स शेयर की हैं. उन्होंने बताया है कि ये स्मार्टफोन काफी पतला होगा और इसमें फेस ID की जगह टच ID का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.