आईपीएल 2024 में 16 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रोमांचक मैच खेला गया. इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स ने सुनील नरेन के शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को 224 रनों का टारगेट दिया था. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स ने 226 रन बनाकर ये मैच जीत लिया. मगर, सुनील नरेन 56 गेंदों पर 109 रनों की तूफानी पारी खेलकर आईपीएल इतिहास में शतक बनाने और पांच विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.