IPL 2023 के लिए आज मिनी ऑक्शन होगा. यह नीलामी कोच्चि में दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी. नीलामी में 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, इनमें से 273 प्लेयर्स भारतीय हैं, जबकि 132 खिलाड़ी विदेशी हैं.